कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 3 नवंबर 2015

वार्षिक उत्सव


23 . आपको शायद पता होगा कि प्रत्येक वर्ष 22 अक्टूबर को international stammering awareness day (sad )मनाया जाता हैं। सरल शब्द में हकलाहट दिवस प्रत्येक वर्ष 22 अक्टूबर को मनाया जाता हैं। इस सेन्टर से ठीक होने के बाद स्थाई स्पीच होन पर कुछ चुनिन्दा व्यवित्यो को वर्ष में एक बार आमंत्रित किया जाता है तथा उनको सम्मानिक किया जाता हैं तथा उनका  इंटरव्यू लिया जाता हैं। भारत के  प्रमुख समाचार पत्रो में प्रकाशित करवाया जाता है तथा टी.वी. चैनलों में भी प्रसारित किया जाता है तथा स्थाई मेम्बरशिक प्रदान की जाती है।  click here