You can do live chat no whatsapp No 9200824582
You can call me On 9300273703,7489367436 Land Line 07674234392
Address
SURAJ STAMMERING CARE CENTRE
Near badi mai satna road Maihar Distt Satna MP Pin 485771
website ... www.stammeringlife.com
Location ----Between Allahabad and Jabalpur
भारत में सब से सस्ता और सब से अच्छा स्टंमेरिंग केयर सेंटर
Residential Anti stammering Psychotherapy
( आवासीय एंटी स्टंमेरिंग साइकोथेरेपी )
इस टेबल में लिखी गई फीस केवल 10Apl 17-10 May17 तक ज्वाइन करने वाले और प्रथम और द्वितीय चरण के लिए ही मान्य है स्पेशल ऑफर कोड TO04N04 नोट कर लीजिये और फीस डिपाजिट करते समय इस कोड को बताने पर ही यह स्पेशल छूट प्रथम और दूसरे स्टेज वाले लोगो के लिए है ; नहीं बताने पर नहीं मिलेगी
You can call me On 9300273703,7489367436 Land Line 07674234392
Address
SURAJ STAMMERING CARE CENTRE
Near badi mai satna road Maihar Distt Satna MP Pin 485771
website ... www.stammeringlife.com
Location ----Between Allahabad and Jabalpur
भारत में सब से सस्ता और सब से अच्छा स्टंमेरिंग केयर सेंटर
Residential Anti stammering Psychotherapy
( आवासीय एंटी स्टंमेरिंग साइकोथेरेपी )
यदि आप सेंटर विजिट कर के रेगुलर थेरेपी लेना चाहते है तो विजिटिंग फीस ( परामर्श शुल्क ) Rs 300 है प्रथम विजिट में प्राथमिक diagnosis के बाद कुछ फिजिकल एंड साइकोलॉजिकल टेस्ट हो सकते है इनका खर्च लगभग Rs 800 / आता है और प्रॉपर टेस्ट के बाद आप को सही एडवाइस दी जा सकती है|
विजिट टाइम सुवह 9 AM से 2 PM
======================================================================
REGULAR THERAPY
यदि आप सेंटर विजिट कर के रेगुलर थेरेपी लेना चाहते है तो विजिटिंग फीस ( परामर्श शुल्क ) Rs 300 है प्रथम विजिट में प्राथमिक diagnosis के बाद कुछ फिजिकल एंड साइकोलॉजिकल टेस्ट हो सकते है इनका खर्च लगभग Rs 800 / आता है और प्रॉपर टेस्ट के बाद आप को सही एडवाइस दी जा सकती है |1-Fees 2000/- -15000/ ( according to your stage of stammering and duration 2- Hostel 250/ with tea and food , |
संपूर्ण संतुष्टि के बाद ही आप को यहाँ से छुट्टी दी जाएगी जिसमें स्पीच थैरेपी ,साइको थैरेपी एवं लाइफ टाइम स्पोर्ट मिलेगा हास्टल फीस100 रूपये प्रतिदिन हैं। देखने के लिए टीवी थाली गिलाश बेड बिस्तर सब कुछ शामिल है। भोजन चाय की स्वयं व्यवस्था करनी होगी यहाँ माँ शारदा माँ का मंदिर है पांच रुपये प्रति थाली से खाना स्टार्ट है यदि सेंटर के मेस खाना चाहते है तो दो टाइम चाय और दो टाइम खाना का खर्च 150 /दिन है रहना और खाना दोनों मिला कर 250 / प्रतिदिन खर्च होगा यदि केवल रहते है खाना बहार कहते है तो 100 / प्रतिदिन लगेगा
| indoor , outdoor practics इस कोर्स को करने के बाद आप दूसरे हकलाने वाले लोगो की मदद कर सकते है click |
संपूर्ण संतुष्टि के बाद ही आप को यहाँ से छुट्टी दी जाएगी और टाइम अधिक लगने पर अधिक फीस नहीं ली जाएगी 40 %तक हकलाने वालों के लिये समय 30 दिन लगता है। PPT टेस्ट के बाद ही मालूम चलेगा कि कितना समय लगेगा। सामान्यतः पूरा कोर्स 30 दिन होता है। आपको सही सलाह भी देंगे। यदि आप मेहनत अच्छी करते है तो जल्ल्दी भी ठीक हो सकते है click
| |
Distance Therapy ( बिना सेन्टर आये )
क्र , नाम |
सलाह
|
लगभग खर्चा
|
प्रोसेस
|
विवरण
|
1 -Basic Anti Stammering Psychotherapy क्लिक
|
प्रथम चरण वाले या जो बाद में आना चाहते है।
|
650 रूपये आर्डर होने के 7 से 10 दिन के अन्दर डिलेवरी होगी।
|
Speech Therapy 290 Min ,Audio CD फुल प्रक्टिकल
बुक करने के लिए अपने मोबाइल में BASP टाइप करके 9300273703 में SMS कीजिये |
सुबह शाम प्रेविटस 30 से 60 मिनट करना पड़ेगा। तुरन्त आराम के लिये इसे ज्वाइन कर सकते है। छोटे बच्चों एवं लड़कियों के लिये बेहतर हैं
|
जो लोग फेसबुक skype या अन्य सोशल साइट यूज़ करते है और बिना आये थ्योरी ,प्रेविटकल लेना चाहते हैं। उनके लिए बेहतर है
|
6000 / तीन महीना डेली ऑनलाइन थेरेपी होगी और लाइफ टाइम फुल सपोर्ट मिलेगा
|
होम थेरेपी का पूरा सेट मिलेगा और ऑनलाइन फुल प्रॅक्टिकल होगा
बुक करने के लिए अपने मोबाइल में OASP टाइप करके 9300273703 में SMS कीजिये |
जो ऑनलाइन थेरेपी होगी उसको रियल लाइफ में उपयोग करना होगा ।
|
|
3- Home Anti Stammering Psychotherapy ( HASP) क्लिक
|
जिनके पास टाइम नही है लेकिन घर में 1 -2 घण्टे प्रतिदिन दे सकते है।
|
4000 रूपये
बुक करने के लिए अपने मोबाइल में HASP टाइप करके 9300273703 में SMS कीजिये |
290 मिनट की प्रैविटकल सी ,डी , +पर्सनालिटी डेवलपमेन्ट की 1 , 50 घण्टे की सी ,डी ,+कैरियर काउनिसलिगं का वीडियो +4 Therapy Books
|
यह सबसे अच्छा Distance कोर्स है। इसमे 4 बुक और 4 सीडी ,होंगी। उन सभी फैकर्स का सल्यूशन हैं जो आपको परेशान करते है। डेली सुबह -शाम 30 से 60 मिनट प्रैविटस कीजिये।
|
1- रजिस्ट्रेशन फॉर्म click here
सतना संसद माननीय श्री गणेश सिंह जी द्वारा लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147-जयंती समारोह में समाज में अच्छा सेवा करने वाले व्यक्तियों को नारियल शाल एवं लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की फोटो भेट कर के सम्मानित किए|वाणी दोष हकलाहट के क्षेत्र में अच्छा काम करने के लिए संम्मान प्राप्त करते हुए "सूरज स्टेमरिंग केयर सेंटर के फाउंडर"बी के सिंह
4. नई भाषा सीखते सम जब आप किसी शब्द को गलत बोलते है, तो उसका सही अर्थ जानना और सही उच्चारण करने की कोषिष करते हैं। इसी तरह जब आप किसी शब्द पर हकलाते हैं, तो बार-बार उस शब्द का सही उच्चारण करने की कोषिष करते हैं, कोई स्पीच तकनीक का प्रयोग कर उच्चारण करते हैं।

5. नई भाषा सीख सीखने के दौरान जब हम एक-दो शब्द या वाक्य सही बोलते हैं, तो अन्दर से बड़ा सुकून मिलता है, आनन्द आता है। उसी तरह हकलाहट पर वर्क करते समय जब आप किसी शब्द या वाक्य को सही तरीके से बोल पाएं तो उसकी खुषी मनानी चाहिए, सुख का अहसास होना चाहिए
प्रति झिझक खत्म करने के लिए हमेषा अनजान लोगों संचालन पर ध्यान देने की बात कही जाती है, यही सब बातें हकलाहट पर भी लागू होती हैं। एक बेहतर संचार के लिए इन सभी बातों पर गहराई से ध्यान देना सभी के लिए जरूरी है।
8. नई भाषा आप अपने जीवन में विकास के लिए, सफलता अर्जित करने के लिए, ज्ञान प्राप्त करने के लिए, अधिक से अधिक लोगों बातचीत करने के लिए सीखते हैं। ठीक इसी तरह हकलाहट पर वर्क आप इसीलिए करते हैं, ताकि एक कुषल संचारकर्ता बन सकें।
पते की बात : आप यह सोचना छोड़ की हकलाने पर लोग क्या कहेंगे? महत्वपूर्ण बात तो यह है की खुद के प्रति समर्पित होकर हकलाहट के लिए वर्क करना कब शुरू करेंगे? कब तक इंतजार करते रहेंगे? कब तक तारीख पर तारीख आती रहेगी और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे? सच तो यह है कि हकलाहट पर कार्य करने के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं है, आप तुरंत षुरू कर दें, मुष्किलों का सामना करें और आगे बढ़ें।
Culture activity of centre
2- मैडिटेशन कैसे करे click here
3-हकलाने वाले लोगों से कैसे बातचीत करें? click here
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1. जिस प्रकार हम अंग्रेजी या कोई नई भाषा बोलना सीखते समय ढेरों गलतियां करते हैं, उसी तरह हकलाहट पर कार्य करते समय भी गलतियां होना, बार-बार हकलाना स्वाभाविक है। आप अपने घर में कमरे के अन्दर बैठकर धाराप्रवाह बोलना नहीं सीख सकते हैं। आपको बाहर निकलना होगा बार-बार हकलाने के लिए, बार-बार गलतियां करने के लिए।
2. नई भाषा हम तभी सीख सकते हैं जब अपने दैनिक जीवन में, कार्यालय में, कॉलेज में और परिवार में बार-बार उसका इस्तेमाल करें। ठीक इसी तरह जब आप हकलाहट पर काम करना शुरू करेंगे तो सभी जगह हकलाहट के बारे में खुलकर बातचीत करना, स्पीच तकनीक का अभ्यास करना,
2. नई भाषा हम तभी सीख सकते हैं जब अपने दैनिक जीवन में, कार्यालय में, कॉलेज में और परिवार में बार-बार उसका इस्तेमाल करें। ठीक इसी तरह जब आप हकलाहट पर काम करना शुरू करेंगे तो सभी जगह हकलाहट के बारे में खुलकर बातचीत करना, स्पीच तकनीक का अभ्यास करना,


5. नई भाषा सीख सीखने के दौरान जब हम एक-दो शब्द या वाक्य सही बोलते हैं, तो अन्दर से बड़ा सुकून मिलता है, आनन्द आता है। उसी तरह हकलाहट पर वर्क करते समय जब आप किसी शब्द या वाक्य को सही तरीके से बोल पाएं तो उसकी खुषी मनानी चाहिए, सुख का अहसास होना चाहिए
6. अंग्रेजी या नई से बातचीत करने की सलाह दी जाती है। ठीक यही बात हकलाहट पर भी लागू होती है। हकलाहट के डर से आजाद होने के लिए अनजान लोगों से लगातार बातचीत करने की कोषिष करते रहना आवष्यक है। तभी आप हकलाहट के डर से आजाद हो पाएंगे।
7. नई भाषा में प्रभावी संचार के लिए अपने चेहरे के हाव-भाव, आई कान्टेक्ट, हाथेलियां और पैर के सही भाषा केप्रति झिझक खत्म करने के लिए हमेषा अनजान लोगों संचालन पर ध्यान देने की बात कही जाती है, यही सब बातें हकलाहट पर भी लागू होती हैं। एक बेहतर संचार के लिए इन सभी बातों पर गहराई से ध्यान देना सभी के लिए जरूरी है।
8. नई भाषा आप अपने जीवन में विकास के लिए, सफलता अर्जित करने के लिए, ज्ञान प्राप्त करने के लिए, अधिक से अधिक लोगों बातचीत करने के लिए सीखते हैं। ठीक इसी तरह हकलाहट पर वर्क आप इसीलिए करते हैं, ताकि एक कुषल संचारकर्ता बन सकें।
पते की बात : आप यह सोचना छोड़ की हकलाने पर लोग क्या कहेंगे? महत्वपूर्ण बात तो यह है की खुद के प्रति समर्पित होकर हकलाहट के लिए वर्क करना कब शुरू करेंगे? कब तक इंतजार करते रहेंगे? कब तक तारीख पर तारीख आती रहेगी और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे? सच तो यह है कि हकलाहट पर कार्य करने के लिए किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं है, आप तुरंत षुरू कर दें, मुष्किलों का सामना करें और आगे बढ़ें।
Culture activity of centre
![]() |
Latast Batch of the Centre *कैसे हकलाना बंद करें* click here |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें