कुल पेज दृश्य

शनिवार, 12 सितंबर 2015

Pre Psycho Therapy Test ( PPT )

Pre Psycho Therapy  Test ( PPT  );, परामर्श शुल्क (विजिटिंग फीस )300 रूपये है। यहाँ सबसे पहले आपका PPT होगा। यह हकलाने वालों के लिये बहुत ही सुन्दर टेस्ट माना जाता है  इस टेस्ट से नि मिनलिखित फैक्टर मालूम पड़ते है।
 1,  Level Of Fear ( LOF )
 2 , Abnormality Of Face (AOF )
 3 , Rate Of Speech
 4 , Rate Of Subsitute Word (ROSW )
5 , Condition Of speech organs ( Vocal Chtord )
6 , Nature of Blockege (NOB )
 7 , Anti social betave
8 , Heart Bit
 9 , BP  ,
10 , Power of Eye Contact ,
इस टेस्ट से ही आपकी हकलाहट का स्टेज तय होता है। सबसे पहले आपको यही टेस्ट सामान्यतः करवाया जाता है। इसका खर्चा 600 से 800 के बीच होता है। इस टेस्ट के बाद ही आगे की प्रोसेस प्रारंभ होगी। बहुत जगह सस्ते का लालच देकर ट्रीटमेन्ट देने का झूठा वादा करते है। इनके चकर में न फांसिये। सस्ता नही बेहतर इलाज लीजिये क्योकि जिन्दगी में एक ही बार तो लेना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें