हकलाने वाले व्यक्ति का गला बात करते समय सूखने लगता है ऐसा क्यों ?; ब्रेन एक समय में एक ही कार्य कर सकता हैं। बात करते समय ब्रेन हकलाहट की समस्या पर केन्दित हो जाता है। लार ग्रंनिथयों से लार निकलने की प्रकिया की ओर ब्रेन अपना ध्यान नही देता है। लार न मिलने से गला सूखने लगता है। हकलाहट बंद होने से ब्रेन खुद लार ग्रंथिया पर नियंत्रण प्रारंभ कर देगा और गला नही सूखेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें